Prayagraj News: प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता के सीएम रीतेश श्रीवास्तव से मंत्री नंदी के बेटे के नाम पर 2.8 करोड़ रुपये की ठगी हुई थी। मंत्री के बेटे की फोटो डीपी वाले वाट्सअप नंबर से मैसेज आया कि वह किसी बिजनेस डीलिंग में है। ऐसे में कुछ एकाउंट नंबर पर 2.08 करोड़ रुपये डालने के लिए कहा गया। सीए ने निर्देश के अनुसार अलग-अलग एकाउंट नंबर पर रुपये डाल दिए। इसके बाद ऑनलाइन फ्राड का पता चला। जिसके बाद सीए की तरफ से एफआईआर दर्ज करायी गई।
पकड़े गए आरोपियों में एक पटना बिहार का और एक यूपी मऊ जिले का है। जबकि तीन आरोपी बरेली के हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दिव्यांशु पुत्र धनंजय कुमार, निवासी पटना बिहार, पुलकित द्विवेदी पुत्र आशुतोष कुमार द्विवेदी, निवासी मऊ, संजीव कुमार पुत्र झांजय राय निवासी बरेली, सुरजीत सिंह पुत्र सत्यपाल निवासी बरेली, विजय कुमार पुत्र मुरारी लाल निवास नवाबगंज, बरेली शामिल हैं।

पुलिस की जांच में पता चला कि गिरफ्तार अपराधी विदेश में बैठे साइबर ठगों से जुड़े हुए हैं। पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि उनका नेक्सस दो स्तर पर काम करता है। पहले स्तर पर बाहरी देशों में बैठे साइबर ठग भारत के लोगों को विभिन्न प्रलोभन और धमकी देकर रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराते हैं। इसके अलावा इवेस्टमेंट स्कैम,आनलाइन गेमिंग स्कैम,डिजिटल अरेस्ट आदि का झांसा देकर रुपये की वसूली करते हैं। विदेश में बैठे ठग रुपये आने के बाद भारत में बैठे एजेंटों को उनका कमीशन देते हैं।