शाहजहांपुर। सहायक आयुक्त खाद्य चंद्रशेखर मिश्र के नेतृत्व में बुधवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बागीश मणि त्रिपाठी ने टीम के साथ कई स्थानों पर नमूने लिए। दूषित खाद्य पदार्थों को नष्ट कराया गया।
टीम ने यजवेन नैचुरल प्राइवेट लिमिटेड के निर्माण प्रतिष्ठान पर छापा मारा। यहां से 58 डिब्बे में प्रत्येक पांच किग्रा कुल 290 किग्रा दही का एक नमूना लिया और शेष दही को नष्ट करा दिया गया। घी का नमूना लिया गया। नौ डिब्बों को सीज कर खाद्य कारोबारी की अभिरक्षा में रखा गया।
निगोही क्षेत्र स्थित श्री श्याम इंटरप्राइजेज से खोया का एक और पनीर का एक नमूना संग्रहित किया गया और 15 किग्रा दूषित खोया नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी पुवायां एवं खंडसारी निरीक्षक ने जनकापुर मोहम्मदी रोड पर स्थित कोल्हू से गुड़ का एक नमूना संग्रहित किया गया।
कामता स्वीट हाउस से 20 किग्रा दूषित छेना मिठाई को नष्ट कराया गया। कलान तहसील के मिर्जापुर में राधिका स्वीट से गुलाब-जामुन का एक नमूना लिया और 25 किग्रा दूषित रंगीन जलेबी एवं रसगुल्ला नष्ट कराया गया। भाटन टोला चौक स्थित ओम शक्ति मिष्ठान भंडार से बर्फी का एक नमूना लिया और 20 किग्रा दूषित मिठाई नष्ट कराई गई। टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी वरुण कुमार, सौरभ सोनी, अजीत सिंह, मनोज कुमार, मानवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।