बिग बॉस होते ही गौरव को बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ बड़े प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिलने वाला है। यह उनके एक्टिंग सफर का वह मोड़ साबित हो सकता है, जिसका इंतजार फैन्स लंबे समय से कर रहे थे।
खुद सलमान खान ने गौरव खन्ना की तारीफ करते हुए उनके किस्मत के दरवाजे खोल दिए। शो ‘बिग बॉस 19’ के स्टेज पर सलमान खान कहते हैं, ‘तुम लोग क्यूँ कहते रहते हो GK यानी गौरव खन्ना क्या करेगा? जीके आगे बढ़ रहा है। गौरव के उपर पत्नी, माँ-बाप, दोस्त और जो लोग इनके साथ काम कर चुके हैं सभी को गर्व गर्व है।
सलमान खान आगे कहते हैं, कि उनके साथ काम करना खुशी की बात होगी… और मैं जल्द ही गौरव के साथ काम करूंगा। इस आदमी की पर्सनैलिटी की तारीफ करना बनती है।’ ये सुन गौरव हाथ जोड़कर सलमान खान का शुक्रियादा करते हैं और अन्य घरवाले बस मुंह देखते रह गए।