Hardoi News: हरदोई में शनिवार की रात अचानक शार्ट-सर्किट से विद्युत उपकेंद्र में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और वहां मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने के लिए तमाम जतन किए, लेकिन आग की लपटें बढ़ती गईं और इससे लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आग लगने से पावर हाउस के सभी पांचों फीडर बंद हो गए, जिससे शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लगभग दो लाख उपभोक्ता प्रभावित हो गए।
आग लगने से दो फीडरों की आउट गोइंग मशीनें जल गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मशीनें जलने से घंटों विद्युत आपूर्ति ठप रही। बिजली न आने से दर्जनों उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से आग लगी है, जिससे कुछ मशीनें भी जल गई है। उन्होंने कहा शॉर्ट-सर्किट कैसे हुआ यह जांच का विषय है। फ़िलहाल बिजली आपूर्ति चालू कर दी गई है। किसी भी तरह की विद्युत आपूर्ति में बाधा नहीं आने दी जाएगी।