हरदोई। विधानसभावार फोटोयुक्त मतदाता सूची के एसआईआर (विशेष सघन पुनरीक्षण) अभियान में अधिकारियों की मेहनत दिखने लगी है। दो दिन में मतदाताओं के डिजिटाइजेशन की 14 प्रतिशत प्रगति बढ़ी है।
- SIR : मतदाताओं के डिजिटाइजेशन की प्रगति 50 प्रतिशत तक पहुंची ।
- डिजिटाइजेशन में अभी भी विधान सभा गोपामऊ पहली पायदान पर काबिज है ।
वहीं डिजिटाइजेशन में अभी विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ पहली पायदान पर काबिज है। शुक्रवार दोपहर तक 15,,02,543 मतदाताओं का डाटा डिजिटाइज्ड करा लिया गया है। एसआईआर अभियान में मतदाताओं के डाटा को डिजिटाइज्ड कराए जाने का प्रशासन के समक्ष बड़ा टॉस्क है। चार दिसंबर तक 46 प्रतिशत मतदाताओं का डाटा डिजिटाइज्ड कराया जाना है। दिन कम हैं।
लक्ष्य को हासिल किए जाने के लिए प्रशासन ने राजस्व विभाग के बाद अब ग्राम्य विकास और पंचायतीराज विभाग के अधिकारियों को भी मैदान में उतार दिया है। जिसके परिणाम भी आने लगे हैं। 26 नवंबर शाम तक 11,04,769 मतदाताओं का डाटा डिजिटाइज्ड हो पाया था। अधिकारियों के मैदान आने के बाद शुक्रवार दोपहर तक यह संख्या 15,02,543 पहुंच गई है।
एसआईआर अभियान में मृतक, शिफ्टेड श्रेणी में करीब 4.59 प्रतिशत मतदाता चिह्नित हुए हैं। वहीं डिजिटाइज्ड कराए गए डाटा के प्रतिशत के मामले में विधानसभा क्षेत्र गोपामऊ ने 58.64 प्रतिशत मतदाताओं को डिजिटाइज्ड करा लिया है। वहां पर 3,55,422 में से 2,08,424 मतदाताओं का डाटा डिजिटाइज्ड हो गया है