पाली/हरदोई: लोकसभा चुनाव में वोटरों को प्रलोभन देने के लिए नकदी व उपहार पर निर्वाचन आयोग की नजर लगातार बनी हुई है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उड़नदस्ता टीमें, स्टैटिक मजिस्ट्रेट आदि कई टीमों का गठन पूर्व में किया जा चुका है। गठित सभी टीमें अपने-अपने निर्धारित समयान्तर्गत कार्य करने में जुटी हुई है।
![]() |
लोकसभा चुनाव में निगरानी कर रही फ्लाइंग स्क्वाड टीम मतदाताओं को जागरूक करने में जुटी |
सवायजपुर विधानसभा क्षेत्र में गठित टीमें तीन शिफ्ट में निगरानी कर अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन करती नजर आ रही हैं। फ्लाइंग स्क्वाड टीमें सवायजपुर क्षेत्र में अधिक मात्रा में लाये गये नकदी,अवैध शराब,संदेहास्पद वस्तु, व शस्त्रों पर लगातार निगरानी के साथ साथ गाँव गाँव जाकर मतदाताओं को जागरूक करने का भी कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव