हरदोई:- पिहानी कोतवाली क्षेत्र के महेलिया गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में तिलक समारोह में जा रहे ससुर-दामाद की बाइक को ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार बखरिया गांव निवासी रामदास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दामाद सुभाष को मेडिकल कॉलेज से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों रिश्तेदार भांजी के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए राभा गांव जा रहे थे। रास्ते में अचानक ट्रैक्टर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी है। हादसे के बाद गांव और परिवार में शोक की लहर फैल गई है।