रायबरेली – डीह थाना क्षेत्र के पछुआ बारा मजरे दोस्तपुर बुढ़बारा गांव में मंगलवार देर शाम बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने 62 वर्षीय रतीपाल साहू को गोली मार दी। गोली उनके पैर में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी कृष्णचंद्र ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के पीछे की वजह और हमलावरों की पहचान फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय लोग हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।