UP Board Exam 2024 10th Computer Model Paper : यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं व 12वीं के एग्जाम 22 फरवरी से शुरू हो रहे हैं। 05 मार्च यानी मंगलवार को कक्षा 10 का कंप्यूटर का पेपर है। परीक्षा सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक होगी। बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए 100 News UP रोज एक विषय का सैंपल पेपर लेकर आ रहा है। आज 10वीं का कंप्यूटर का मॉडल पेपर दिखाएंगे। परीक्षा में शुरू के 15 मिनट स्टूडेंट्स को प्रश्न-पत्र पढ़ने के लिए तय हैं।
प्रत्येक प्रश्न के निर्धारित अंक उसके समक्ष दिए गये होंगे। प्रश्नपत्र के दो खण्ड, खण्ड अ तथा खण्ड ब होंगे। खण्ड अ में 1 अंक के 20 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे, जिनके उत्तर ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर देने होंगे। खण्ड अ में प्रत्येक प्रश्न का निर्देश पढ़ कर केवल प्रदत्त ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर ही उत्तर दें। ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर उत्तर देने के पश्चात उसे काटे तथा इरेजर अथवा वाइटनर का प्रयोग न करें। खण्ड-ब में 50 अंक के वर्णनात्मक प्रश्न होंगे।खण्ड-ब में सभी प्रश्नो के उत्तर एक साथ ही करे। प्रथम प्रश्न से आरम्भ किजिए तथा अंतिम प्रश्न तक करते जाइए। जो प्रश्न न आता हो उस पर समय न नष्ट करें। मॉडल पेपर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें…