हरदोई: हरदोई के टड़ियावा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी वागेश का 14 वर्षीय पुत्र अनमोल मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे दोस्तों के साथ गांव में ही बने तालाब में नहाने के लिए गया था नहाते समय अनमोल तालाब में डूब गया ग्रामीणों की मदद से अनमोल को बाहर निकल गया और उपचार के लिए हरदोई के मेडिकल कॉलेज लाया गया यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वंही परिजनों द्वारा शव को वापस गोपालपुर गांव लाया गया और पुलिस को सूचना दी गई।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा की कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और अग्रिम विधिक कार्यवाई में जुटी हुई है।