Hardoi news: जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद की “वित्तीय एवं प्रशासकीय विलम्ब समिति” का आगमन जनपद में माननीय सभापति श्री पवन कुमार सिंह के सभापतित्व में 17 अक्टूबर को हो रहा है।
यह समिति 18 अक्टूबर को जनपद के अधिकारियों के साथ बैठक करेगी। समस्त आवश्यक व्यवस्थाओं हेतु नगर मजिस्ट्रेट को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
नगर मजिस्ट्रेट के सहयोग के लिए जिला विकास अधिकारी व उपनिदेशक कृषि को लगाया गया है। समिति की बैठक हेतु बुकलेट सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्था जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में की जाएगी।