हरदोई : आज संविलियन विद्यालय पीलवानखेड़ा विकास खंड हरियावां में सेल्फ एस्टीम पावर एंजेल सशक्तिकरण के अंतर्गत मीनामंच सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रगति के पंख पुस्तक के सत्र 03 (एक कदम स्वच्छता की ओर) का संचालन विद्यालय की पावर एंजिल आकृति, नेहा, फ़ायजा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना से हुआ। कार्यक्रम में विद्यालय ,परिवार,एवं समुदाय स्तर पर हाथों की नियमित साफ सफाई,भोजन पूर्व एवं पश्चात,शौच पश्चात ,हाथ धोने के पांच चरण पर चर्चा की गई तथा चार्ट प्रस्तुतीकरण किया गया,साथ ही मीना मंच के बच्चों ने विद्यालय,घर,समुदाय स्तर पर हाथों की सफाई के चरणों का प्रयोग सुनिश्चित करने का संकल्प लिया साथ ही कक्षा 6 की बालिकाओं द्वारा मेंहदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया जिसमें मोहिनी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा साइना ने द्वितीय स्थान व रुकैया खातून ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक अनुपम कुमार सक्सेना ने तीनों बालिकाओं को पुरस्कृत किया कार्यक्रम में अनुपम कुमार सक्सेना सहित ,मनोज कुमार,अजय कुमार (ब्लॉक नोडल ,मीना मंच) ,अमित कुमार,नरेंद्र कुमार,आशीष अवस्थी सहित समस्त शिक्षक एवं रसोइया स्टाफ उपस्थित रहे।