पाली/हरदोई: नगर पंचायत में शामिल वार्ड अहमदपुर में लग रहे बिजली के खम्बों में गड़बड़ी की जानकारी मिलने पर पहुंची सभासद को खम्बों को लेकर हुए मामूली विवाद में विपक्षी पार्टी के सदस्य ने अपने पिता तथा साथियों के साथ मिलकर घेर लिया और लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़िता की शिकायत दर्ज कर पुलिस ने जाँच पड़ताल शुरू कर दी है।
अहमदपुर वार्ड की सभासद संगीता देवी रैदास रविवार की सुबह वार्ड में लग रहे बिजली के खम्बों को देखने के लिए निकली थी। जब वह वार्ड में पड़ने वाले बाबा साहब की मूर्ति के पास पहुँची उसी समय वार्ड के निवासी राजन रैदास अपने पिता राम लड़ैते तथा श्याम सुंदर रैदास और अर्जुन रैदास ने संगीता देवी को घेर लिया और गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया।
संगीता देवी के शोर मचाने पर बचाने आई माँ किरन देवी तथा बहन सचना देवी को भी पीटना शुरू कर दिया। मारपीट के शोर शराबे पर पिता राम नरेश व भाई सचिन कुमार तथा अन्य वार्ड के लोगों की भीड़ बढ़ती देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पीड़िता की शिकायत दर्ज कर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव