हरदोई : खाद्य सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग उगाही करने के मामले में हमेशा से ही सुर्खियों में बना रहा है। व्यापारियों से उगाही करने के मामले मे कई बार खाद्य निरीक्षकों को जलालत भी झेलना पड़ी है। लेकिन अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे है। ऐसा ही एक मामले में नाम ना छापने की शर्त पर खाद्य कारोबारी ने ही इस बात का खुलासा किया है। कि पिछले कुछ माह पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर पाली कस्बे में एक खाद्य सुरक्षा अधिकारी व उसके प्राइवेट साथी के साथ हाथापाई का मामला भी हुआ था। जो मीडिया के कानों तक नहीं पहुंच सका। बल्कि उक्त अधिकारी ने अब हरदोई जनपद के जॉन वन का भी चार्ज लिया है ।
आपको बताते चलें कि सभी खाद्य निरीक्षकों के पास एक- एक प्राइवेट कर्मचारी काम कर रहा है। इस बात की जानकारी मैंने पहले भी समाचार के माध्यम से दी थी। लेकिन जिला प्रशासन ने अपनी व्यस्तता के चलते कोई ध्यान नहीं दिया। हरदोई जनपद में चार खाद्य निरीक्षक एवं एक मुख्य खाद्य निरीक्षक और एक सहायक आयुक्त (सेकंड) तथा दो सुपरवाइजर विभाग मे मौजूद है। इसके बावजूद खाद्य सुरक्षा विभाग में प्राइवेट आदमी [ दलाल ] सुनील कुमार वर्मा, चित्रसेन सवाजपुर तथा जॉन वन के साथ दीपक ड्राइवर , दीपेंद्र शाहाबाद के साथ तथा अनुराग सिंह बिलग्राम तथा सदर तहसील के साथ भी वसूली करता है।
संजय उर्फ शंभू ड्राइवर , सुभाष तिवारी के साथ तथा सुरेश उर्फ़ राम सिंह रिटायर्ड खाद्य सुरक्षा विभाग हरदोई, सुधा कनौजिया संडीला तथा जॉन 2 के साथ अमित कुमार आजाद को मल्टी टास्किंग स्टॉफ में लगे हुए हैं। जो व्यापारियो को नमूना भरने के नाम पर धमकाते हैं। और मोटी रकम वसूल कर अपने-अपने अधिकारियों को देते हैं। इतना ही नहीं खाद्य सुरक्षा अधिकारी व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने ( दलाल ) संजय उर्फ शंभू व सुरेश उर्फ राम सिंह ने पूरे संडीला की लगभग सैक्डो छोटी बड़ी दूध की गाड़ियों, दूध फैक्ट्रियों तथा व्यापारियों से वसूली की है।
सीएम योगी द्वारा सरकारी कार्यालय में प्राइवेट कर्मी द्वारा कार्य न कराये जाने के संबंध में ट्वीट |
सुरेश उर्फ राम सिंह को 1 वर्ष पूर्व संडीला की पुलिस पकड़ा था तब इसने पुलिस को धोखा देकर कि मैं तो खाद्य सुरक्षा विभाग के मुकदमों की पैरवी के लिए आता जाता हूं जबकि पूरे संडीला क्षेत्र के व्यापारी इनकी वसूली से त्राहि त्राहि कर रहे हैं। जबकि माननीय मुख्यमंत्री जी के सख्त निर्देश है कि किसी भी प्राइवेट व्यक्ति से कार्य न लिया जाए देखना है की जिला प्रशासन की इन दलालों पर कब लगेगी लगाम। पढ़ते रहिए खाद्य सुरक्षा विभाग की जमीनी हकीकत जिला प्रशासन को गहरी नींद से जगाने के लिए पांचो तहसीलों की अलग-अलग प्रतिदिन जानकारी