Hardoi News: हरदोई जिले में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत दीपावली से पहले पात्र लाभार्थियों को मुफ्त गैस सिलेंडर मिलने शुरू हो गए हैं। जिला प्रशासन की पहल पर 418639 आधार सत्यापित लाभार्थियों को यह सुविधा दी जा रही है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि अक्टूबर माह में ही पात्र लाभार्थियों को नि :शुल्क सिलेंडर वितरण का लाभ दिया जा रहा है। जिला पूर्ति अधिकारी अनुसार इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आइओसीएल) हिंदुस्तान पैट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल )और भारत पैट्रोलियम कॉरपोरेशन ( बीपीसीएल ) कंपनियों के माध्यम से वितरण कार्य शुरू हो चुका है।
अधिकारियों ने बताया कि 16,101 गैर आधार सत्यापित उपभोक्ताओं का सत्यापन अभियान चलाकर पूरा किया जा रहा है। ताकि उन्हें भी योजना का लाभ मिल सके। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित एक समिति इस पूरी प्रक्रिया की निगरानी कर रही है। जिसमें मुख्य विकास अधिकारी, सी डी ओ,जिला पूर्ति अधिकारी, ऊर्जा और विपणन अधिकारी सदस्य शामिल है।एक गैस सिलेंडर की निर्धारित 894.48 है। इसमें केंद्र सरकार का 335.40 और राज्य सरकार का 354..00 की सब्सिडी प्रदान की जा रही है।