रायबरेली। दिवाली पर मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) की टीम ने शहर के साथ ही बछरावां और हरचंदपुर क्षेत्र में अभियान चलाया। टीम ने 90 किलो घटिया खोवा नष्ट कराने के साथ ही खाद्य पदार्थों के छह नमूने लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे।
मंगलवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरेंद्र सिंह, सौरभ उत्तम, कंचनलता आदि की टीम ने अभियान चलाया। टीम ने शहर के अस्पताल चौराहा स्थित गोपाल स्वीट्स से छेना मिठाई का नमूना भरकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा। खोवा मंडी बछरावां में शैलेंद्र की दुकान पर खोवा के दो नमूने लेकर 91 किलो खोवा को नष्ट करा दिया।
इसके अलावा संतोष कुमार, संत गोपाल की दुकान से भी खोवा का एक-एक नमूना भरा गया। महावीर स्वीट्स हरचंदपुर से पेड़ा व दही, कनपुरिया स्वीट्स से खोवा का नमूना लिया गया। अभिहित अधिकारी सीआर प्रजापति का कहना है कि दिवाली तक अभियान को जारी रखा जाएगा।