हरदोई: दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में न्यायालय ने आजम खान और उनकी पत्नी तंजीम फातिमा व बेटे अब्दुल्ला आजम को 7- 7 साल की सजा सुनाई है। इसके बाद तीनों को ही पुलिस कस्टडी में लेकर रामपुर की जेल में कैद कर दिया गया था। जिसके बाद आज आज तड़के अब्दुल्ला आजम को रामपुर जेल से हरदोई शिफ्ट कर दिया गया। रविवार सुबह रामपुर से चला सुरक्षा वाहनों का काफिला हरदोई जेल पहुंचा जहां अब्दुल्ला आजम को जेल में निऱूद्ध कर दिया गया।
सपा नेता आज़म ख़ान के बेटे अब्दुल्लाह आज़म को रामपुर से हरदोई जिला कारागार में शिफ्ट किया गया। आज सुबह 8 बजकर 20 मिनट पर उन्हें हरदोई जिला कारागार लाया गया।#Hardoi pic.twitter.com/EFpinN5hxU
— 100 NEWS UP । हंड्रेड न्यूज़ यूपी (@100newsup) October 22, 2023
वहीं आजम खान को सीतापुर की जेल भेजा गया है। जबकि आजम खान की पत्नी को रामपुर जेल में ही रखा गया है। अब्दुल्ला के जेल पहुंचने से पहले जेल के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।इस दौरान आजम खान ने एनकाउंटर किए जाने का भी अंदेशा जताया। बता दें कि आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को सुरक्षा कारणों के चलते कड़ी सुरक्षा के बीच रामपुर जेल से हरदोई शिफ्ट कर दिया गया।
आज सुबह आजम खान को सीतापुर जेल और अब्दुल्लाह आजम को हरदोई जेल व आजम खान की पत्नी को रामपुर जेल में शिफ्ट किया गया। #latestnews #UPNews #AzamKhan #sitapur #Hardoi #Rampur pic.twitter.com/olf8covrEA
— 100 NEWS UP । हंड्रेड न्यूज़ यूपी (@100newsup) October 22, 2023