हरदोई: एसपी नीरज जादौन ने दारोगा को किया निलंबित, एक व्यक्ति को रुपए के लेनदेन के मामले में रात भर युवक को थाने में बैठाने का आरोप, पीड़ित युवक ने की थी एसपी से शिकायत, एसपी ने CO बिलग्राम को जांच के दिए थे आदेश जांच के बाद की कार्रवाई, शिकायत के बाद एसपी ने दारोगा गोपाल मणि मिश्र को किया निलंबित।