Hathras Bus Accident: हाथरस में गुरुवार सुबह तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने खड़े कंटेनर को टक्कर मार दी। सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 24 से ज्यादा लोग घायल हो गए, इनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है। ये हादसा हाथरस के थाना सिकंदराराऊ के टोली गांव के पास हुआ, जहां एक डबल डेकर बस ट्रक से टकरा गई।
इस एक्सीडेंट में बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक लोग हादसे में घायल हो गए। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए बागला जिला अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि हादसे में घायल हुए लोगों में से पांच की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़ें: सीतापुर में एक अनियंत्रित ट्रक पुलिया की रेलिंग तोड़ पानी में जा गिरा, ड्राइवर ट्रक की केबिन में फंसा
Hathras Accident: यहाँ देखें वीडियो:
डीएम हाथरस आशीष कुमार का कहना है, “इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और करीब 16 लोग घायल हैं। हाथरस के सीएमओ डॉ मंजीत सिंह ने घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घायलों को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था, जिनमें से कुछ मरीजों को अलीगढ़ रेफर कर दिया है। जबकि दो लोगों की मौत हो गई।