बाराबंकी: बेलहरा (बाराबंकी) में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक साकेन्द्र प्रताप वर्मा और विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख अनिल कुमार वर्मा की उपस्थिति में 113 नवदम्पत्ति जोड़ो को विवाह सामग्री का वितरण किया गया।
यह आयोजन फतेहपुर ब्लॉक सभागार में संपन्न हुआ, जहां विधायक वर्मा ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी फतेहपुर, खंड विकास अधिकारी फतेहपुर, निंदूरा, सूरतगंज, समाज कल्याण अधिकारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार लोधी, प्रधान संघ अध्यक्ष देशराज वर्मा, सतीश वर्मा समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, पार्टी पदाधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर योजनाओं की जानकारी भी दी गई और लाभार्थियों को सरकारी सहयोग का भरोसा दिलाया गया।