Agra News: आगरा में एंटी करप्शन टीम ने बेसिक शिक्षा विभाग के लिपिक हर्ष शुक्ला को 50 हजार रुपए रिश्वत लेते पकड़ा है। लिपिक पर आरोप है कि उसने मान्यता के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है।
बताया गया है कि बाबू ने स्कूल प्रबंधक अरविंद सिंह को रिश्वत के रुपए लेकर बुलाया था। कार में रिश्वत ली। रात करीब साढ़े 9 बजे एंटी करप्शन टीम ने उसे पकड़ लिया। बैग से रुपए भी बरामद हुए हैं।