हरदोई:- आज नवरात्रि के पावन अवसर पर इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड एवं समाधान अभियान के संयुक्त तत्वाधान में चुप्पी-तोड़, हल्ला बोल कार्यक्रम के अंतर्गत कोतवाली देहात में स्थित बाल मित्र केंद्र में ठैक्ड पब्लिक स्कूल के छात्रों एवं छात्राओं को बाल यौन शोषण से रोकथाम एवं सुरक्षा की जानकारी समाधान अभियान की डायरेक्टर सौम्या द्विवेदी ने बच्चों को दी तथा पॉक्सो के बारे में बताया। इस मौके पर मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकार सदर अंकित मिश्रा ने बच्चों को सुरक्षित रहने के नियम बताते हुए गुलाबी पेटिका के बारे में बताया बच्चों को बहुत अच्छी और लाभकारी जानकारी दी।
सौम्या द्विवेदी ने क्षेत्राधिकार और महिला कांस्टेबल को सम्मानित किया। ठैक्ड स्कूल के बच्चो ने ड्राइंग कंपटीशन में भाग लिया और जिन बच्चों ने बहुत अच्छा बनाया उनको पुरुस्कार दिया गया और इस मौके पर विद्यालय के श्यामा कुमार अवस्थी आदि उपास्तित रहे।