पाली/हरदोई: आगामी त्यौहार मोहर्रम एवं पवित्र मास सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर उपजिलाधिकारी डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में पाली थाने में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शाहाबाद क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार मिश्रा नवागत प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने क्षेत्र के सम्भ्रान्त नागरिकों से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग की अपील की।
मोहर्रम के त्यौहार व पवित्र मास सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा को लेकर पाली थाने पर आयोजित शांति समिति की बैठक में सीओ शाहाबाद अनुज मिश्रा ने आए हुए लोगों को आपसी भाईचारे, सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया और कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। नवागत प्रभारी निरीक्षक ने कहा कि किसी भी कीमत में अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, जो भी कानून को अपने हाथ में लेगा उससे सख्ती से निपटा जायेगा।
एसडीएम सवायजपुर डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव ने लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी ऐसा मामला जिससे लोक शांति व्यवस्था बिगडने का अंदेशा हो, तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन को दें। प्रभावी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। बैठक में नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जयप्रकाश सिंह यादव, अतिरिक्त निरीक्षक बहीद अहमद, कस्बा चौकी इंचार्ज शिव शंकर मिश्रा व नगर एवं क्षेत्र से आए संभ्रांत जन मौजूद रहे।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव