अलीगढ़: यूपी के अलीगढ में शौहर अपनी बीवी नगमा की हत्या करने के दो दिन बाद थाने पहुंचा और पुलिस से बताया कि उसने अपनी बीबी को मार दिया है। लाश बाथरूम में पड़ी है। पुलिस ने शौहर मेहराज (25) को अरेस्ट कर लिया। इससे पहले लाश 2 दिन तक बाथरूम में ही पड़ी रही।
नगमा के भाई वासिद ने पुलिस को बताया कि उसका बहनोई मेहराज अपने मोबाइल में पासवर्ड लगाकर रखता था। नगमा पासवर्ड मांगती थी, इसी बात पर विवाद हुआ और मेहराज ने नगमा का मर्डर कर दिया।