Sitapur News: सीतापुर में एक खतरनाक सड़क हादसा हो गया है, जहां एक तेज रफ़्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पुलिया की रेलिंग तोड़ते हुए पानी में जा गिरा। जहांगीराबाद ईदगाह के पास की पुलिया की घटना है।
हादसे के चलते ड्राइवर ट्रक की केबिन में फंस गया, जिसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद मौके पर पहुंची है। फिलहाल ट्रक को पानी से निकालने की कोशिश जारी है, लेकिन ट्रक सामान से भरा होने की वजह से निकालने में काफी दिक्कत आ रही है।