हरदोई: मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के चुंगी नंबर दो पर अचानक बुधवार देर रात लगभग 1:30 बजे बालू से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे एक ही परिवार के आठ लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। परिवार में मात्र एक साल की बच्ची जिंदा बच गयी है। आज दिनांक 12/6 /2024 को समय करीब 3:00 बजे थाने पर सूचना प्राप्त हुई की एक ट्रक UP 30 BT 2189 बालू से लदा हुआ था।
कस्बा मल्लावां स्थित चुंगी नंबर 2 के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें सड़क के किनारे सो रहे आठ लोग नंबर (1) अवधेश पुत्र रामपाल उम्र 40 (2) सुधा पत्नी अवधेश उम्र 35 (3 ) लल्ला पुत्री बल्ला उम्र 5 वर्ष (4 ) सुनैना पुत्री बल्ला उम्र 11 वर्ष (5 ) बुद्धू पुत्र बल्ला उम्र 4 वर्ष सर्व निवासीगण मोहल्ला चुंगी नंबर दो कस्बा मल्लावां। (6 ) हीरो पत्नी करण उम्र 25 वर्ष (7) करण पुत्र रामकिशन उम्र 30 वर्ष (8) बिहार पुत्र करण उम्र 2 वर्ष सर्व निवासीगण मोहल्ला कासूपेट थाना बिलग्राम की ट्रक के नीचे दबने के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई । तथा बिट्टू पुत्री कारण उम्र 4 वर्ष घायल हो गई। जिसकी स्थिति सामान्य है।
सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ट्रक को हाइड्रा से हटाकर सभी 8 शबों को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। घायल को सीएचसी मल्लावां में भर्ती कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने पर अग्रिम विधिक करवाई की जाएगी।