लखनऊ: प्रसार भारती ने आकाशवाणी केंद्र लखनऊ के लिए एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव और न्यूज रीडर कम ट्रांसलेटर के पदों पर आवेदन मांगे हैं। इसके लिए तीन पद खाली हैं। उम्मीदवार के पास पत्रकारिता में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है। किसी न्यूज आर्गनाइजेशन या पब्लिकेशन हाउस में कम से कम 3 साल का अनुभव होना जरूरी है। उम्मीदवार की उम्र 58 साल से कम होनी चाहिए। साथ ही अंग्रेजी से हिंदी में ट्रांसलेशन करने की अच्छी प्रैक्टिस हो।
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, यह भर्ती 2 साल के कॉन्ट्रैक्ट पर होगी। नियुक्ति के बाद आपकी अच्छी परफॉर्मेंस और संस्थान की जरूरत के आधार पर कॉन्ट्रैक्ट की समय सीमा बढ़ाई जा सकती है। सिलेक्शन होने पर 40 से 50 हजार रुपए हर महीने सैलरी मिलेगी। ऑनलाइन आवेदन के लिए applications.prasarbharati.org पर लॉग इन करें। आवेदन प्रकाशन तिथि 24 जनवरी 2024 से 15 दिनों के अंदर कर सकते हैं। यानी 7 फरवरी तक आवेदन का मौका है। जारी नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए क्लिक करें…