Lucknow News: लखनऊ में गोमतीनगर स्थिति डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को एक और डॉक्टर ने छोड़ दिया है। इस बार न्यूरो सर्जरी विभाग के डॉ. राकेश सिंह ने संस्थान छोड़ा है, हालांकि अभी संस्थान प्रशासन ने इस्तीफा मंजूर नहीं किया है। इससे संस्थान को तगड़ा झटका लगा है। इससे पहले भी 5 डॉक्टरों ने लोहिया संस्थान छोड़ दिया हैं।
संस्थान छोड़कर जाने वाले डॉक्टर में इंडोक्राइन सर्जरी विभाग की डॉ. रोमा प्रधान, गेस्ट्रोमेडिसिन विभाग के डॉ. प्रशांत वर्मा, मेडिकल आंकोलॉजी विभाग के डॉ. गौरव गुप्ता, न्यूक्लीयर मेडिसिन विभाग डॉ. शाश्वत वर्म, पीएमआर विभाग के डॉ. वीरेंद्र सिंह गोगिया शामिल है। इन डॉक्टरों ने पहले ही इस्तीफा दे दिया है।
न्यूरो सर्जरी विभाग की ओपीडी में रोजाना 200 से अधिक मरीज आ रहे हैं। गंभीर मरीजों के ऑपरेशन भी हो रहे हैं। इसमें ब्रेन ट्यूमर, रीढ़ संबंधी परेशानी, एनोरिज्म समेत दूसरी गंभीर बीमारी के ऑपरेशन शामिल हैं। डॉ. राकेश सिंह ने हाल ही में पेट के रास्ते रीढ़ की हड्डी की ऑपरेशन किया था जो प्रदेश के सरकारी संस्थान में पहली बार किया गया। डॉ. राकेश की ओर से इस्तीफे की कोई वजह नहीं बताई है।