शाहाबाद/हरदोई। शाहाबाद कोतवाली के सिकंदरपुर कल्लू में बुधवार की रात चोरों ने दो ई रिक्शा से आठ बैटरी चोरी कर लीं। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। बैटरी की सूचना पुलिस को दी गई है।
कोतवाली के मोहल्ला सिकंदरपुर कल्लू निवासी बाबू राजपूत पुत्र राजू और सालिकराम ने बताया प्रतिदिन की भांति उन लोगों ने रात में घर के बाहर रिक्शा खड़ा किया था। रात में किसी समय अज्ञात चोरों ने दोनों रिक्शों से आठ बैटरी चोरी कर ली।
घटना की लिखित सूचना आँझी चौकी प्रभारी को दी गई है। इससे पहले भी बीते दो माह में कई लाख की चोरी की घटनाओं को बेखौफ चोर अंजाम दे चुके हैं। जिससे नगरवासी दहशत में रात काट रहे हैं।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर