हरदोई: जिले में ड्यूटी के दौरान विद्युत विभाग के एसडीओ सहित विद्युत कर्मचारियों का दफ्तर छोड़ क्रिकेट खेलने का वीडियो सामने आया है। वहां पहुंचे उपभोक्ताओं ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि इस मामले को लेकर विद्युत विभाग के आला अफसर का अजीबो गरीब बयान भी आया है, उन्होंने कहा कि उनका एसडीओ बहुत अच्छा है। किन परिस्थितियों में ऐसा हुआ। इसकी उनको जानकारी नहीं है।

पिहानी क्षेत्र में स्थित विद्युत विभाग कार्यालय का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दफ्तर में कुर्सियां खाली पड़ी है। वहीं दफ्तर के बाहर ग्राउंड में एसडीओ कर्मियों के साथ क्रिकेट खेल रहे है। ऐसा दावा किया गया है। उपभोक्ताओं का कहना है कि वह अपने काम से वहां पर गए थे। लेकिन अफसर क्रिकेट में बिजी थे। एसडीओ पिहानी कुलदीप सिंह अपने माताहत कर्मचारियों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। हरदोई विद्युत विभाग के चीफ एसी रमेश चंद्र ने बताया कि किन परिस्थितियों में एसडीओ क्रिकेट खेल रहे हैं। वह उन्हें नहीं पता है। मामले को संज्ञान में लेकर जांच कराई जा रही है।
