Hardoi News: पिहानी थाना क्षेत्र में एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोगों द्वारा एक युवक को रेलवे ट्रैक पर चप्पलों-बेल्टों, लात-घुसों से बेरहमी से पीटा जा रहा है। वीडियो में रेल ट्रैक पर हो रही मारपीट में कुछ महिलाएं व अन्य लोग बीच-बचाओ कराते भी नजर आ रहे हैं। पीड़ित युवक ने मामले की तहरीर थाने में दी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। वीडियो में दिख रहे शख्स का नाम मोहम्मद नबी जैदी है।
दरअसल मोहम्मद नवी जैदी के रिश्तेदार अपनी बाइक से महमूदपुर से बाइक से आ रहे थे कि तभी अचानक रास्ते में उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर ग्राम सरैया के रहने वाले प्रवीन की बाइक से हो गई थी। जिसमें प्रवीन की पत्नी को चोट लग गई थी। इस घटना के बाद नवीन जैदी के रिश्तेदार उसके घर आ गए पहले तो प्रवीन ने नवी जैदी को घर पर रिश्तेदार को रखने को लेकर नाराजगी व्यक्त की। उसके बाद जब वह किसी काम से बाहर जा रहा था। तभी दबंग प्रवीन द्वारा कुछ युवकों के साथ मिलकर पिहानी थाना क्षेत्र ग्राम सरैया में बनी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 21 डी- 2 ई के पास उसको घेर कर उसकी पिटाई शुरू कर दी।
दबंग के द्वारा युवक को चप्पलों,बेल्टों से बुरी तरह पीटा गया है। हालांकि इस दौरान कुछ महिलाएं व लोग बीच-बचाव कराते भी नजर आ रहे हैं। युवक की पिटाई का वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल दिया। पीड़ित नवी जैदी ने पिहानी थाने में पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।