पाली/हरदोई: बीते पखवाड़े में पाली थाना क्षेत्र के ग्राम बारी के एक कपड़ा व्यापारी का अपहरण हुआ था, वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार राय ने अपनी सूझबूझ से कपड़ा व्यापारी को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ाकर और अपहरण कांड में सम्मिलित बदमाशों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया था।
इस सराहनीय कार्य से प्रभावित होकर शुक्रवार को बारी गांव के ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक को सम्मानित करते हुए ग्रामीणों ने एक स्वर में थाना प्रभारी को बधाई देते हुए कहा आप जैसे अधिकारी ने अति शीघ्र अपहरण कांड का खुलासा किया, उसके लिए क्षेत्र की जनता की तरफ से आप बधाई के पात्र हैं, और आप के रहते हुए क्षेत्र में अमन चैन कायम है।
अपहरण व्यापारी को बदमाशों के चंगुल से सकुशल छुड़ाने पर प्रभावित ग्राम वासियों ने थाना पाली प्रभारी निरीक्षक को किया सम्मानित |
वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक ने शुक्रवार को थाने परिसर पर अपने निजी पैसों से चौकीदारों को कंबल वितरित कर सराहनीय कार्य किया है जिससे भीषण ठंड से बचा जा सके। वही चौकीदारों ने कंबल पाकर उनके चेहरों पर एक अलग सी मुस्कान देखने को मिली। चौकीदारों ने कहा अपने अधिकारी द्वारा कंबल मिलने का हम लोगों का बहुत बड़ा सौभाग्य है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव