शाहजहांपुर : थाना सेहरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के गांव इटोरा के मजरा बंजर निवासी 44 वर्षीय अखिलेश गुप्ता पुत्र राजकुमार गुप्ता आर्थिक तंगी तथा बीमारी से परेशान होकर बुधवार की दोपहर समय करीब 2:30 बजे घर के पीछे खड़े बेरी के पेड़ से प्लास्टिक की रस्सी को गले में बाँधकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर जांच शुरू कर दी है।
मृतक का फोटो |
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भिजवाया है। मृतक अपने पीछे पिता राजकुमार पत्नी पुष्पा देवी तथा 9 बच्चों में 16 वर्षीय पुत्री सुनैना, 14 वर्षीय तन्नू, 10 वर्षीय पलक, 4 वर्षीय आरती और पुत्रों में 15 वर्षीय आजाद, 10 वर्षीय मोती, 11 वर्षीय सुमित, 8 वर्षीय साहिल तथा 3 वर्षीय कृष्णा को रोता बिलखता छोड़ गया है।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव