उन्नाव: समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से डिप्टी मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के संबंध में की गई टिप्पणी को लेकर जनभावनाएं आहत हुईं, जिसके विरोध स्वरूप विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव के बड़ा चौराहा पर शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का प्रतीकात्मक पुतला दहन कर अपने असंतोष को दर्ज कराया। प्रदर्शन का नेतृत्व महासंघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने किया, जिसमें अमित तिवारी एडवोकेट, फहद सफवी, अहद फारुकी सहित कई लोग शामिल हुए।
प्रदर्शनकारियों ने समाजवादी पार्टी से सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करने की मांग की और भविष्य में इस प्रकार की भाषा से परहेज़ रखने की अपेक्षा जताई। प्रशासन की निगरानी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।