Hardoi News: हरदोई 159 बिलग्राम भारतीय जनता पार्टी विधायक आशीष सिंह आशु पर पूर्व प्रधानाचार्य की जमीन कब्जा लेंने का आरोप लगा है।
आपको बताते चले कि आज मैग्सेसे पुरस्कार विजेता संदीप पाण्डेय ने जिला प्रशासन को एक ज्ञापन देकर निम्न मुद्दों पर करवाई की माग की, जिसमे उनके द्वारा बताया गया कि 159 बिलग्राम विधायक आशीष सिंह आशु ने पूर्व प्रधानाचार्य लियाक़त अली की बैनामा की हुई जमीन अपने गुर्गों के द्वारा जबरन अवैध रूप से कब्ज़ा कर ली गयी है और भी कई मागों को लेकर मैंग्ससे पुरस्कार और सोशलिस्ट पार्टी इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाण्डेय ने जनसमस्याओं को लेकर आज प्रेस कॉनफ़रेन्स की और 24 जनवरी को धरना प्रदर्शन करने की सूचना दी है।
पूर्व प्रधानाचार्य लियाक़त अली ने बताया कि उसका मल्लावां डाक बगला में वर्ष 1986 में इस जमीन को खरीदा था और उन्होंने बताया कि विधायक ने अपने गुर्गों के जरिये किसी और की जमीन दर्शाकर उस जमीन को लिखवा लिया है, और हमारी जमीन पर विधायक ने अपना कार्यालय बना लिया है और ज्ञापन में जिला अधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन में विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके मकान को कब्ज़ा मुक्त करने की माग की।