पाली/हरदोई: जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने सोमवार को सवायजपुर एसडीएम डॉ अरुणिमा श्रीवास्तव का स्थानांतरण तहसील सवायजपुर से तहसील सण्डीला कर दिया।और उनके स्थान पर तहसील सदर से अतिरिक्त मजिस्ट्रेट धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव को तहसील सवायजपुर की जिम्मेदारी सौंपी है।
नवागत उपजिलाधिकारी धीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने मंगलवार को सवायजपुर तहसील मुख्यालय पहुँच कर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कड़े तेवर दिखाते हुए उन्होंने कहा कि शासन की मंशानुरूप वह प्रतिदिन अपने कार्यालय में बैठकर जन समस्याओं को सुनकर त्वरित न्याय दिलाना और फरियादियों की समस्याओं का निराकरण कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी जिससे पीड़ित को उनके यहाँ से न्याय मिल सके। और कोई भी फरियादी निराश होकर न जाये।
साथ ही उन्होंने अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि पीड़ित व्यक्ति की समस्या का समाधान तत्काल करें।यदि किसी संबंधित कर्मचारी ने पीड़ित व्यक्ति की समस्या समाधान में लापरवाही की तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने क्षेत्र की जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई किसी भी प्रकार की तहसील स्तर से संबंधित समस्या हो तो उन्हें मिलकर बेहिचक अवगत कराएं।उस समस्या का समाधान शीघ्र किया जायेगा।
साथ ही उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे और सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त कराया जायेगा इसके लिए राजस्व की टीम गठित कर अभियान चलाया जायेगा।
रिपोर्ट जनार्दन श्रीवास्तव