लखनऊ: पटना से लखनऊ के लिए वंदे भारत का शुक्रवार को ट्रायल किया गया। यह ट्रेन अपने नियत समय से 5 मिनट पहले ही चारबाग रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 1 पर पहुंच गई। यह पहली वंदे भारत होगी जो यूपी के दो बड़े धार्मिक शहरों को जोड़ेगी। यह वंदे भारत वाराणसी और अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ तक चलेगी। पटना से लखनऊ तक की वंदे भारत एक्सप्रेस का शेड्यूल जल्दी ही आधिकारिक रूप से जारी किया जाएगा।
12 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। ट्रेन पटना से चलकर दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्या, बनारस, अयोध्या होते हुए लखनऊ आएगी। ट्रेन सुबह 6 बजे से पटना से चलेगी और उसके बाद दोपहर 2 बजे लखनऊ आएगी। पटना के लिए वंदे भारत शुरू होने के बाद रेलवे प्रशासन का फोकस लखनऊ से देहरादून व मेरठ के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को शुरू करने का है। इसे लेकर तैयारियां हो रही हैं। रेलवे बोर्ड के दिशानिर्देशों का इंतजार किया जा रहा है।
वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं। लखनऊ के लिए यह तीसरी वंदे भारत ट्रेन होगी। इससे पहले लखनऊ – गोरखपुर, दिल्ली – अयोध्या वाया लखनऊ वंदे भारत का संचालन शुरू हो चुका है।