Hardoi News: हरदोई में पाली के प्रसिद्ध पंथबारी मंदिर पर रिद्धि-सिद्धि कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी द्वारा सर्दी के मौसम में मंदिर पर मौजूद पुजारी व अन्य लोगों को कंबल
वितरण का आयोजन किया गया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों की अगुवाई में समिति के कार्यकर्ताओं ने पंथबारी माता के मन्दिर में कम्बल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सर्दी के मौसम में कंबल पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान खिली व कंबल पाकर सभी बहुत खुश हुए। रिद्धि सिद्धि कल्याण समिति निरंतर गरीबों की सेवा में तत्पर रहती है और लगातार विगत वर्षों से भंडारे व प्रसाद का कार्यक्रम समिति द्धारा किया जा रहा है। इस दौरान मंदिर प्रांगण में काफी संख्या में लोग आए हुए थे।
समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी ने कहा कि मानव सेवा ही हमारा परम कर्तव्य है और ऐसे ही हम लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष आलोक कुमार तिवारी व धनंजय दीक्षित, आनंद कुमार द्विवेदी, मुकेश अग्निहोत्री, कुलदीप अग्निहोत्री, अनूप बाजपेई, मधुकर तिवारी समेत काफी संख्या में समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।