हरदोई : हरदोई में यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण हाल ही में हुए कई हादसे चर्चा में रहे। बिलग्राम इलाके में ओवरलोड ऑटो पलटने से 11 लोगों की दर्दनाक मौत ने पूरे जिले को झकझोर दिया था। इसी माह एक अन्य सड़क हादसे में पांच लोगों की जान चली गई। बावजूद इसके, लोग अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं और इस तरह की लापरवाहियां करते नजर आ रहे हैं। हरदोई में एक व्यक्ति 5 बच्चों को बाइक पर बैठाकर सफर कर रहा है। दिलचस्प बात यह है कि यह घटना पिहानी पुलिस चौकी के सामने की है।
बच्चों सहित खुद की जिंदगी को खतरे में डालकर यह व्यक्ति बेपरवाह अंदाज में सफर करता नजर आ रहा है। न तो हेलमेट है, न ही ट्रैफिक नियमों की कोई परवाह। यातायात माह में बढ़ती घटनाएं प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही हैं। जागरूकता अभियान और सख्ती के बावजूद लोग नियमों की अनदेखी कर रहे हैं। ऐसे मामलों से यह सवाल उठता है कि आखिर कब लोग ट्रैफिक नियमों का पालन कर खुद और दूसरों की जान की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे?