बागपत : बागपत में एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने 33 दरोगा के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। सुरक्षा के मद्देनजर उप निरीक्षकों के बड़ी संख्या में ट्रांसफर किए गए हैं। दारोगा सागर सिंह को बालैनी से बड़ौत थाना भेजा गया। वहीं सत्येंद्र सिंह को क्यूआर प्रभारी से थाना बिनौली भेजा गया।
महेंद्र सिंह चौहान को बड़ौत से बिनौली भेजा गया। मनोज कुमार को सिंघावली अहीर से दोघट भेजा गया अख्तर अली को दोघट से बड़ौत थाने भेजा है। नंदकिशोर को थाना चांदीनगर से सिंघावली अहीर, सुखपाल सिंह को कस्बा चौकी खेकड़ा से थाना चांदीनगर, दारोगा सत्यम को बागपत कस्बा चौकी से निवाडा चौकी प्रभारी बनाया है।
विकास कुमार को निवाड़ा चौकी से बागपत शहर चौकी की जिम्मेदारी दी। कृपेंद्र सिंह को बनौली और निखिलेश को पुलिस लाइन से सुरूरपुर की चौकी की जिम्मेदारी दी गई है। युवनीश को चुनाव सेल से टटीरी चौकी प्रभारी और कृष्णवीर सिंह को टटीरी चौकी से थाना रमालाभेजा ज्ञानेंद्र सिंह को चौकी प्रभारी भोला से चौकी प्रभारी ग्वालिखेड़ा भेजा गया। कुलजीत पुलिस लाइन से डोला चौकी प्रभारी बनाए गए हैं।
बृजेश पूनिया को डोला चौकी से बामनोली चौकी भेजा है। दिग्विजय सिंह को पुलिस चौकी बामनोली से पुलिस चौकी भेड़ीनाथ भेजा गया। वहीं नन्हेसिंह को भेड़ीपुर से थाना छपरौली वीरेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से कस्बा चौकी बड़ौत विकास कुमार थाना बड़ौत से चौकी प्रभारी खेकड़ा बाजार चौकी प्रेमपाल सिंह पुलिस लाइन से औद्योगिक चौकी पंकज कुमार पुलिस लाइन से चौकी प्रभारी मंडी थाना बड़ौत राकेश कुमार को ककडीपुर चौकी से सरोरा चौकी भेजा गया।
श्याम सिंह को सरोरा से थाना रमाला भेजा गया, विजेंद्र सिंह पुलिस लाइन से ककड़ीपुर चौकी अनूप कुमार को छपरौली से भोला चौकी भेजा गया। अमित कुमार को पुलिस लाइन से छपरौली कस्बा चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को पुलिस लाइन से टांडा चौकी प्रभारी शैलेंद्र सिंह को टांडा से थाना बालैनी भेजा गया। दुर्वेश सिंह को पुलिस लाइन से रटोल चौकी प्रभारी मुकेश कुमार को रटोल से बालेनी थाने की हिंडन चौकी प्रभारी चंद्रप्रभा को पुलिस लाइन से थाना बागपत वीरेंद्र सिंह को थाना बालैनी हिंडन चौकी से थाना बालैनी भेजा गया।