बरेली: बरेली के दो बेसिक स्कूलों में तैनात रही थी पाकिस्तान की शुमाइला खान, शुमाइला खान गलत सर्टिफिकेट से बन गई बेसिक की टीचर, रामपुर के पते पर जारी करा लिया था गलत प्रमाणपत्र, रामपुर तहसीलदार की जांच में हुआ जालसाजी का खुलासा, बरेली के दो बेसिक स्कूलों में तैनात रही थी शुमाइला खान,
जांच रिपोर्ट के आधार पर BSA कर चुकी शुमाइला खान को बर्खास्त, विभाग से सेवाएं समाप्त होने के बाद से गायब है शुमाइला खान, खंड शिक्षाधिकारी ने अब कानूनी कार्रवाई को दर्ज कराई FIR, शुमाइला खान पर जालसाजी से सरकारी नौकरी लेने का आरोप, केस दर्ज होने के बाद शुमाइला खान पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, बरेली के थाना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र का मामला।