Hardoi News: शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के ब्लाक चौराहा स्थित यूनियन बैंक के समक्ष कुछ दबंगों ने एक शिक्षक को जमकर पीटा। हाईवे पर शिक्षक की हुई इस पिटाई का किसी ने वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। शिक्षक ने युवकों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।
शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास कॉलोनी स्थित शिक्षक रामनिवास यूनियन बैंक में पैसे निकालने के लिए गए थे। बताया जाता है लाइन में लगने को लेकर एक युवक से विवाद हो गया। युवक ने फोन करके अपने साथियों को बुला लिया। शिक्षक जैसे ही बैंक से बाहर निकाल तो बाहर मौजूद आधा दर्जन युवकों ने उसे बेरहमी से पीटना प्रारंभ कर दिया। कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर शिक्षक की पिटाई चर्चा का विषय बन गई।
काफी देर तक युवक शिक्षक को दौड़ा-दौड़ा कर पीटते रहे । शिक्षक की पिटाई का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। शिक्षक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शिक्षक ने कोतवाली पुलिस को युवकों के खिलाफ एक तहरीर दी है।
रिपोर्ट- राम प्रकाश राठौर