Hardoi News: रिश्तेदारी में जा रहे बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे एक युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई व दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरु की। वहीं घायल को एंबुलेंस से जिला अस्पताल कन्नौज में भर्ती कराया गया।
घटना बुधवार की दोपहर की है, मटियामऊ गांव निवासी अनीश (42 वर्षीय) पुत्र मुंशी और मोहल्ले का उसका साथी शमीम (32 वर्षीय) पुत्र भीखा बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारी में जा रहे थे। वह मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के ठठिया मोहब्बतपुर गांव के पास पहुंचे ही थे, तभी तेज रफ्तार से जा रहे अज्ञात ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिसके चलते अनीश की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शमीम को गंभीर हालत में आनन-फानन में कन्नौज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर के पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।