हरदोई: शाहाबाद में बैंक ऑफ़ इंडिया काफी चर्चा में रहती है, क्योंकि आए दिन बैंक ऑफ़ इंडिया में ग्राहक ठगी या धोखाधड़ी का शिकार होते ही रहते है। आज फिर एक ग्राहक ने बैंक कर्मचारी शोभित पर धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है।
शाहाबाद मोहल्ला गिलजई निवासी फुरकान ने बताया की किसान क्रेडिट कार्ड का 38000 रुपए बकाया था जिसमें सुलह समझौता हुआ कि 21000 रुपए देकर मामला निपट जाएगा। उसके बावजूद बैंक कर्मचारी शोभित ने युवक से 38000 लेकर 21000 रुपए जमा किया और नोड्यूज भी दे दिया और 17000 रुपए ग्राहक को धोखा देकर ले लिए गए।
अगर सभी ओटीएस खातों की जांच कराई जाए तो किया गया भ्रष्टाचार सामने आ जाएगा। इस मामले की जानकारी जोनल मैनेजर व अग्री जिला प्रंबंधक {LDM} को भी दी गई। अब देखना है कि बैंक आफ इंडिया के भ्रष्टाचार पर कब तक लगाम लग पाएगा और ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ बैंक आफ इंडिया के अधिकारी क्या कार्यवाही करेंगे।