उन्नाव: उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर वसैना गांव निवासी शुभम राजपूत के घर का बिजली का बिल पिछले महीने विभाग की लापरवाही के चलते एक लाख से ज्यादा का भेज दिया गया। इस महीने भी बिजली का बिल 8 हजार रुपये आया है।
शिकायत करने पर भी बिजली विभाग के अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की। परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं, अधिकारियों ने सुसाइड के पीछे पारिवारिक वजह बताई है। बताया जा रहा है कि मृतक के घर में दो बल्ब, एक पंखा और एक टीवी के अलावा अन्य कोई बिजली का उपकरण नहीं है।
शख्स बीते 2-3 महीने से गलत बिजली बिल आने से परेशान था। इस संबंध में शिकायत करने पर भी जब अधिकारियों ने उचित कार्रवाई नहीं की तो परेशान शख्स ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र के कुशलपुर वसैना गांव की है। घटना के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुभम राजपूत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जांच करने पर पता चला कि बिल असलियत में 150 रुपये का ही था। अब पूरे मामले में बिजली विभाग के अधिकारी सफाई दे रहे हैं। वे तकनीकी खराबी के कारण ऐसा होने की बात कह रहे हैं। साथ ही मृतक के पिता के आरोपों को भी गलत बता रहे हैं। उनका दावा है कि पारिवारिक वजह के कारण उसने अपनी जान दी है। मामले का प्रदेश के ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने संज्ञान लिया है।