हरदोई: पिहानी में बिजली आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका बन गई है। पावर कॉरपोरेशन के संविदा कर्मचारियों ने सोमवार आधी रात से 72 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है।
पिहानी, राभा, गोपामऊ, आलमनगर, चठिया और हरियावा डिविजन के 6 पावर हाउस प्रभावित होंगे। इन पावर हाउसों में कुल 80 संविदा कर्मचारी तैनात हैं। बिजली विभाग ने स्थिति से निपटने के लिए 20 टीजीटू और एक लाइनमैन को तैनात किया है।
विभाग स्थानीय स्तर पर ठेका कंपनियों से अतिरिक्त कर्मचारी लगाने की कोशिश कर रहा है। कर्मचारी संघ की प्रमुख मांगों में छंटनी रोकने और बकाया मानदेय का भुगतान शामिल है।
सोमवार को लाइनमैन शेरू, योगेश, शोभित और संजय ने जूनियर इंजीनियर अजय शर्मा को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। हड़ताल से शहर से लेकर गांव तक की बिजली आपूर्ति प्रभावित हो सकती है।