पाली/हरदोई: राजकीय इण्टर कालेज हरदोई में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के शुभ अवसर पर समग्र शिक्षा (मा0) के अंतर्गत बुधवार को आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले कस्बे के सेठ बाबूराम भारतीय इण्टर कालेज के छात्र/छात्राओं ने जिले में स्थान प्राप्त कर विद्यालय एवं अपने गुरुजनों का नाम रोशन किया है जिन्हें जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
आपको बता दें कि 13 दिसम्बर को दिव्यांगता दिवस के अवसर पर आयोजित हुई जनपदीय खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के कई विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया लेकिन एसबीआरबी इण्टर कालेज के दिव्यांग बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उच्च स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की। 100 मीटर लम्बी दौड़ में कक्षा 12 D का दिव्यांग छात्र आर्यन पाण्डेय ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा-12 D का दिव्यांग छात्र सचिन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
संगीत गायन में कक्षा- 12 A की छात्रा कोमल ने द्वितीय स्थान व वादन में कक्षा -12 A की छात्रा अंशिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। संगीत गायन में कक्षा -9 की छात्रा तारा बानो ने प्रथम स्थान व लंबी दौड़ में कक्षा -10 का छात्र अंकित ने चतुर्थ स्थान प्राप्त कर जिले में स्थान प्राप्त किया। सफलता प्राप्त कुछ बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन पर जिलाधिकारी महोदय ने प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ वेदप्रकाश द्विवेदी ने जनपदीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में सफलतम जिले में स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को बधाई व प्रशस्ति पत्र देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की साथ ही उन्होंने कहा कि निश्चय ही यह विद्यालय का गौरव है और सभी साथियों का अथक परिश्रम व शुभकामनाएं हैं जिससे यह आशातीत सफलता प्राप्त हुई है।
उन्होंने सभी साथियों विशेष रूप से शिक्षक राजेश प्रकाश मिश्रा, विजय कुमार यादव ,तथा व्यायाम शिक्षक अनिल यादव का आभार व्यक्त किया जिनके कुशल मार्गदर्शन में दिव्यांग बच्चों ने ऐतिहासिक सफलता प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया जिसके लिए उन्होंने बहुत-बहुत शुभकामनाएं दीं।
रिपोर्ट-जनार्दन श्रीवास्तव