हरदोई: हरदोई में भारत सरकार के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर देशभक्ति का ज़बरदस्त माहौल देखने को मिला। शहर के लखनऊ चुंगी चौराहे पर पूर्व सैनिकों ने हाथों में तिरंगा लेकर डांस किया और एक-दूसरे को लड्डू खिलाकर जीत का जश्न मनाया।
कार्यक्रम का आयोजन वीरांगना सामाजिक संस्थान के बैनर तले किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और स्थानीय नागरिक शामिल हुए। इस दौरान देशभक्ति के नारे लगे और आतिशबाजी कर माहौल को देशभक्ति से सराबोर कर दिया गया।
पूर्व सैनिकों ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने साबित कर दिया है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से खड़ा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को सलाम करते हुए कहा कि यह कार्यवाही देश की आन-बान-शान का प्रतीक है।
वहीं हरदोई में मुस्लिम समाज ने मिठाइयाँ बाँटकर और नारों के साथ इस सफलता का स्वागत किया।आरिफ़ खान शानू के नेतृत्व में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर भारतीय सेना को सलाम किया और कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम आतंकी हमले का करारा और सटीक जवाब है।
उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकवाद के विरुद्ध निर्णायक मोड़ पर है, और दुनिया को यह स्पष्ट संदेश दे रहा है कि वह अब चुप बैठने वाला देश नहीं है। शानू ने कहा, “मसूद अजहर जैसे आतंकियों को अब उसी दर्द का सामना करना पड़ रहा है, जो उन्होंने भारतीय नागरिकों को दिया। यह नए भारत की तस्वीर है — जो शांति चाहता है, लेकिन ज़रूरत पड़ने पर दुश्मनों को उनके घर में घुसकर जवाब देना भी जानता है।”
इस मौके पर मोहम्मद आफाक, जीशान मंसूरी, कब्बन अली, मोहम्मद जुनैद, शान अली, मोहम्मद इलियास, पन्ना अब्बासी, नौशाद अली, मोहम्मद मलिक, एहसान अली, उमैर अहमद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे