Hardoi News: हरदोई में एक दारोगा का लोगों से 100 रुपए मांगने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक दारोगा दुकानदारों, ठेलों व ढाबा संचालकों से रुपए की मांग करता हुआ नजर आ रहा है। यह कोई पहला या नया मामला नहीं है, इससे पहले भी यह दारोगा कई दुकानों से ₹100 की मांग कर चुका है। पुलिस इस मामले में कार्यवाही की बात कह रही है।
वायरल वीडियो में दिख रहा दारोगा पुलिस लाइन में तैनात है। शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे गंज में एक सस्पेंड दारोगा जिनका नाम असगर अली अंसारी है। तन पर खाकी वर्दी डालकर कंधे पर दो स्टार लगाकर जिला अस्पताल रोड पर लोगों से अवैध वसूली कर रहा था। हर दुकान से दारोगा ₹100 की मांग कर रहा था, साथ ही पर्स घर पर भूल जाने आदि का बहाना बना रहा था। उप निरीक्षक की वसूली का वहाँ खड़े किसी शख्स ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
उपनिरीक्षक असगर अली अंसारी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर उपनिरीक्षक के लोगों से रुपए मांगने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो की जांच कराकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जाएगी।
जाम छलकाते वायरल हुआ था वीडियो
यह वहीं दारोगा असगर अली अंसारी हैं, जिनका हाल ही में एक और वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें वह रेलवे गंज के ही देसी शराब के ठेके में खड़े होकर जाम छलका रहे थे। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक द्वारा असगर अली अंसारी को सस्पेंड कर विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए थे।