कन्नौज: ठठिया थाना क्षेत्र में दो युवकों ने सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ वीडियो पोस्ट कर हंगामा मचा दिया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लिया और दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक, खसुअनपुरवा गांव के रहने वाले अमित और आलोक नामक दो युवकों ने कमर में तमंचा खोंसकर वीडियो बनाई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया।
दोनों दोस्तों ने इंस्टाग्राम पर वीडियो के साथ एक स्टोरी डाली, जिसमें लिखा था, “200 का कारतूस- 5000 का कट्टा, एक फायर होने पर पूरा मोहल्ला इकट्ठा।” वीडियो में दिखाए गए हथियार और उसकी गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में लिया।
एसओ ठठिया, अरुण कुमार चौधरी ने बताया, कि गिरफ्तार किए गए दोनों युवक छात्र हैं और एग्रीकल्चर में पढ़ाई कर रहे हैं। एक युवक इंटर का छात्र है जबकि दूसरा बीएससी फर्स्ट ईयर का छात्र है। पुलिस का कहना है कि यह घटना नादानी में हुई थी, जब दोनों अपने मामा के घर पर गए थे। हालांकि, बाद में दोनों युवकों को थाने से निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया।